जोगिंद्रनगर — जिला स्तरीय जोगिंद्रनगर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग ठाकुर दास राठी के नाम रही। ठाकुर दास राठी ने तीसरी संध्या में एक से बढ़कर एक नाटियां पेश कर दर्शकों को खूब नचाया। ठाकुर दास राठी के अतिरिक्त संध्या के दौरान हिमाचली लोक गायिका गीता भारद्वाज, मुकुल और हेमंत शर्मा ने भी दर्शकों को खूब झुमाया। पहली दो संध्याओं में चल रहा फीकापन तीसरी संध्या में दूर हो गया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज मशहूर शहनाई वादक सूरजमणि द्वारा प्रस्तुत शहनाई वादन से हुआ। इसके उपरांत सुंदरनगर के हंस राज ने तुम ही हो, गोहर के रोशन लाल ने बांकी-बांकी छोरिए, गोविंद भारद्वाज ने हाए मेरिए गुजरिए, नागेंद्र भारद्वाज ने तेरे कानो रा झुमका, सराज के अमर सिंह चौहान ने सेमिए आया मंडीया रा बाबू, बीड़ की मीरा ने नी मैं कमली-कमली गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त मंडी की अनुश्री शर्मा, जितेंद्र वर्मा, बीरबल शर्मा, रजनी कुमारी, कुंज लाल ठाकुर, मंजु चिश्ती, अनिता, पूनम व दीपक आदि ने भी सराहनीय प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद गीता भारद्वाज ने पहीड़ी गीतों की झड़ी लगाते हुए जीणां कांगडे़ दा, इक अधिया मंगाई जा वे, आयां बो ललारिया आदि गीत प्रस्तुत किए। अंत में नाटी किंग के नाम से मशहूर ठाकुर दास राठी ने मंच पर धमाकेदार एंट्री करते हुए नीशू ता चली कालेजा, शालू रे क्वाटरा आदि नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया। इस संध्या में पंजाब राज्य बिजली बोर्ड शानन के रेजिडेंट इंजीनियर अजय कुमार ने बतौर विशिष्ट मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि तिबतियन विलेज सूजा के सोनम सिचोए ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
from Divya Himachal
Post a Comment