शिमला — हिल्स क्वीन की ठंडी फिजाएं इन दिनों बालीवुड स्टार अभिनेताओं के पहुंचने से गुलजार हुई हैं। अभिनेता ऋत्विक रोशन के बाद बालीवुड व पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जिमी शेरगिल और आमिर खान के भांजे इमरान खान के शिमला आने पर सिनेमा प्रेमियों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा। प्रशंसक अपने स्टार अभिनेता की एक झलक देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे और शूटिंग स्थलों पर घंटों तक खड़े रह कर प्रशंसक स्टार अभिनेता के दीदार की प्रतिक्षा करते रहे। उधर गुरुवार को फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के लिए शिमला पहुंचे बालीवुड अभिनेता ऋत्विक रोशन ने मालरोड पर गुंडों से दो-दो हाथ किए। इस दौरान ऋत्विक रोशन ने मालरोड स्थित दुकानों की छतों पर भी कुछ स्टंट किए। ऋत्विक ने ज्यादा शूट नहीं दिए, लेकिन ऋत्विक को और उनके डुप्लीकेट कलाकार को शूट करते हुए देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी रही। झ्र
ऋत्विक ने किए फाइट सीन
गुरुवार को फिल्म बैंग-बैंग की ज्यादातर शूटिंग मालरोड के भवनों की छत पर ही की गई, जहां अभिनेता की गुंडों से भिड़ते हुए और उनके द्वारा की जा रही गोलीबारी से बचाते हुए देखा गया। ऋत्विक ने शिमला में ठंड के बीच भी फिल्म के लिए शूट दिए। मौसम खराब होने के चलते शूटिंग साइट पर फिल्म यूनिट को रोशनी में दिक्कतें पेश आईं, लेकिन फिल्म यूनिट ने लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था कर शूटिंग की।
मौसम खराब, नहीं आईं कैटरीना
मौसम खराब होने के चलते बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ गुरुवार को शिमला नहीं आईं। प्राप्त जानकारी के तहत कैटरीना कैफ अब शुक्रवार को शिमला पहुंचेंगी और दोपहर बाद बैंग-बैंग फिल्म के लिए शूट देंगी।
from Divya Himachal
Post a Comment