Sunday, February 2, 2014

30 बोतल देशी शराब पकड़ी

पांवटा साहिब — पांवटा पुलिस ने पांवटा के भांटावाली में एक मोटरसाइकिल सवार से 30 बोतलें अवैध देशी शराब की बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रूटीन जांच के दौरान भांटावाली से पांवटा आ रहे एक मोटरसाइकिल (एचपी 17सी-4225) को जांच के लिए रोका गया तो उस पर 30 बोतलें देशी शराब बरामद हुईं। शराब के वैध दस्तावेज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने अवैध दारू समेत बाइक चालक राजेंद्र कुमार निवासी खारा को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।






from Divya Himachal

No comments:

Post a Comment