अनुबंध अध्यापकों ने राहुल को बताई समस्याएं


HIMACHAL PRADESH NEWSपांवटा साहिब — अखिल भारतीय अस्थायी अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला तथा अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौहान की अध्यक्षता में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से अस्थायी अध्यापकों को आरटीई एक्ट-2009 के अंतर्गत टीईटी से छूट एवं केंद्र द्वारा अस्थायी अध्यापकों को स्थायी शिक्षक की भांति सुविधाएं देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौहान, प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पुनीत चौधरी, महासचिव शशिभूषण, उपाध्यक्ष शमशेर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इस्लाम शेख, सचिव कुलदीप झरोली तथा ललित द्विवेदी आदि शामिल थे। उन्होंने संयुक्त रूप से राहुल गांधी को बताया कि भारत में लगभग 7.5 लाख अस्थायी अध्यापक केंद्र सरकार की सर्व शिक्षा अभियान एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 2001 से प्रदेशों में गेस्ट टीचर, शिक्षा मित्र, वालंटियर, पैट टीचर, विद्यार्थी मित्र तथा पैरा टीचर आदि विभिन्न नामों से लगे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश द्वारा इन्हें स्थायी करने में आरटीई एक्ट-2009 के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की बाध्यता के कारण स्थायी शिक्षक बनाने में बाधा आ रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://ift.tt/1mhhYt0

Post a Comment