हिंदुओं की चिंता करें राहुल गांधी-मोदी


नगरोटा बगवां — देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो हिंदुओं की सुरक्षा की चिंता करे तथा धारा 370 व धर्मांतरण पर कोई समझौता न करे। ये शब्द गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगडि़या ने नगरोटा में पत्रकारों से कहे। उन्होंने राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी सहित सभी राजनेताओं से अपील की कि वे अल्पसंख्यकों की चिंता छोड़कर अब देश के हिंदुओं की चिंता करें। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि देश का 100 करोड़ हिंदू राजनीतिक अपेक्षा का शिकार है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के सड़क पर आने पर कहा कि यदि सरकार को ही सड़क पर आने की जरूरत पड़ रही है, तो आम जनता का क्या होगा। देश की जनता महंगाई से दुखी है और राजनेताओं को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनेताओं को चाहिए कि जनता में जाकर उनका दुख दर्द सुनें। डा. तोगडि़या ने कहा कि विहिप हिंदुओं को अन्न, शिक्षा, अरोग्य व रोजगार उपलब्ध करवाने बारे योजनाएं बना रही है तथा सिंगल टेलीफोन कॉल पर चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदु युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे व निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी प्रखंडों में इन योजनाओं को विहिप के 50वें स्थापना दिवस पर शुरू किया जाएगा। विहिप का 50वां स्थापना दिवस अगस्त, 2014 में जन्माष्टमी को मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में वह हिमाचल के सभी प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं। इस अवसर पर विहिप के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संरक्षक राम चंद मेहता, जतिंद्र सोढी, रामदेव पांजला, कुमुद मेहता, बलराम पुरी, रमेश पुरोहित आदि उपस्थित थे।







from Divya Himachal

Post a Comment