करसोग — भले ही सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के आधार पर सुधार लाने के लाखों दावे किए जा रहे हों, परंतु हकीकत घोषणाओं से कोसों दूर देखी जा सकती है। अधर में लटके भवन निर्माण कार्य कि एक मिसाल यहां से लगभग आठ किलोमीटर दूर कुन्हो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन निर्माण कार्य की देखी जा सकती है, जो वर्षों से निर्माणाधीन होते हुए अधर में ही जहां लटका हुआ है, वहीं पाठशाला के विद्यार्थी खुले आसमान तले शिक्षा की ऊंचाई छूने का प्रयास कर रहे हैं। युवक मंडल कुन्हो के प्रधान रोशन लाल शास्त्री ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुन्हो भवन को तरस रहा है तथा विद्या के इस मंदिर में सुविधाओं की ओर कोई गौर नहीं की जा रहा है। पाठशाला के भवन निर्माण को लाखों रुपए होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग पाठशाला के विकास कार्य को मुर्त रूप देने के लिए आंखें मूंदे हुए है। युवक मंडल अध्यक्ष रोशल लाल शास्त्री ने कहा कि लगभग तीन वर्ष पहले कुन्हो में पाठशाला का दर्जा बढ़ाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किया गया, परंतु भवन निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। सुविधाजनक पढ़ाई तो दूर की बात विद्यार्थियों को बैठने के लिए कमरें भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला के पास मात्र छह कमरे हैं, जिसमें कक्षा सहित कार्यालय भी चल रहा है। पांच अन्य कमरों का नवनिर्माण किए जाने की जरूरत होने के बावजूद, धनराशि निर्माण को मौजूद होने पर भी भवन निर्माण कार्य वर्षों से क्यों लटका हुआ है। इसके लिए सरकार को लोक निर्माण विभाग से जवाब तलबी करनी चाहिए। इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग हंसराज भारद्वाज ने भी माना की पाठशाला का भवन निर्माण कार्य लेट हुआ है, परंतु क्या कारण रहे हैं, इसका पता किया जाएगा व जल्द पाठशाला का भवन बने इसके लिए तुरंत कडे़ दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be-8/
Post a Comment