एमएल सहोड़, मैहतपुर
बिहार प्रांत के बोधगया के प्राचीन महाबोधि मंदिर में नौ सीरियल बम ब्लास्ट, दो जिंदा बमों की बरामदगी की वारदात से यहां इलाका वासियों ने सीमावर्ती हिमाचल स्थित विभिन्न शक्ति पीठों व मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का सुझाव केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार को दिया है। इस घटना से उन लोगों में काफी दहशत है जो सावन मास के नवरात्र में हिमाचल स्थित विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शनों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दूरदराज प्रांतों से हिमाचल में आने वाले भक्तजनों की संख्या लाखो
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10544739.html
No comments:
Post a Comment