बिलासपुर – नगर के मीट मार्केट के पास स्थित सब्जी मंडी में सुबह का समय आम लोगों के लिए परेशानी भरा होता है। सुबह के समय यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से किसान व बागबान अपने उत्पादों को लेकर पहुंचते हैं। आढ़तियों की दुकानों के सामने अपने उत्पादों की बोली के लिए ग्रामीण लोग अपने सामान को सड़क पर रख देते हैं तथा माल लाने व ले जाने वाले वाहन भी सड़कों के बीचोंबीच खड़े होते हैं, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस जगह पर जाम लगना आम बात हो गई है। सड़क के बीचों बीच पड़े सामान और बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन पूरी सड़क को रोक देते हैं, जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि कोई इन वाहनों को हटाने के लिए कहता है, तो वाहन चालक उससे उलझ जाते हैं। कई बार तो बात मारपीट तक भी पहुंच जाती है। लोगों द्वारा इस बारे में कई बार पुलिस प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुकी है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि सुबह आठ से करीब 11 बजे तक इस जगह पर इन्हीं लोगों का एक छत्र साम्राज्य होता है। लोगों के साथ झगड़ा और बहस बहसाई आम बात है। नगर के बुद्धिजीवी वर्ग में शामिल सुरेंद्र गुप्ता, राज वर्मा, रवि कुमार, अश्वनी, अजय राही, सुमित, अनीश आदि ने बताया कि यहां पर आए दिन लगने वाले बेतरतीब जाम से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी के बिलकुल नीचे इस स्थान पर जाम लगता रहता है, लेकिन पुलिस ने कभी भी इस व्यवस्था को सुधारने की कोशिश नहीं की। उधर, सब्जी मंडी से अधिकांश गली सड़ी सब्जियों को सामने ही फेंक दिया जाता है, जिससे पूरे स्थान पर बदबू का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर सुबह के समय पुलिस के जवानों की तैनाती की जाए तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c-%e0%a4%b2%e0%a4%97-%e0%a4%b0%e0%a4%b9/
Post a Comment