पद्धर — पद्धर उपमंडल के तहत भारतीय दूरसंचार विभाग निगम उपमंडल जोगिंद्रनगर के अधीन दूरभाष केंद्र गुम्मा में उपभोक्ताओं के दर्जनों टेलीफोन पिछले कई महीनों से डेड पड़े हैं। उपभोक्ताओं ने निगम के आलाधिकारियों के पास खराब टेलीफोन की शिकायत दर्ज करवाई है, बावजूद उपभोक्ताओं के टेलीफोन निगम ठीक नहीं कर पाया है और हर दो महीने के बाद उपभोक्ताओं को खराब टेलीफोन के बिल थमाए जा रहे हैं, इससे उपभोक्तओं में निगम के प्रति भारी गुस्सा है। दूरभाष केंद्र के अधीन ग्राम पंचायत जिल्हण के गांव झटिंगरी, मरखाण, टिंडूनाला, पंचायत कार्यालय व लोक मित्र केंद्र में सभी फोड डेड पड़े हैं। उपभोक्ताओं पवन कुमार, कमलेश कुमार, तूला राम, हुकम चंद, मुंशी राम, जगदीश, राजेंद्र कुमार व धर्म चंद ने बताया कि उनकी पंचायत के दर्जनों फोन केबल लाइन चोरी होने से डेड पड़े हैं। केबल तार चोरी होने के बावजूद विभाग नई लाइन अभी तक नहीं बिछा पाया है और बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने खराब चल रही टेलीफोन लाइन की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b/
Post a Comment