जोगेंद्रनगर : राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगेंद्रनगर में एसएफआइ ने मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। सोनाली व नेहा की जोड़ी ने सबसे अच्छी मेहंदी रचाई और प्रतियोगिता में अव्वल रहीं। श्वेता व मीनाक्षी की जोड़ी द्वितीय तथा मोनिका व नीतू की जोड़ी तृतीय रही।
एसएफआइ के कॉलेज इकाई प्रधान रविंद्र कुमार व सचिव उमेश ठाकुर ने कहा कि एसएफआइ छात्रहित के आयोजनों के प्रति कटिबद्ध है। एसएफआइ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। इससे विद्यार्थियों को प्रतिभा में निखार लाने का अवसर मिलता है। वहीं, छात
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10597530.html
Post a Comment