बीए फाइनल में चमकीं हिमोत्कर्ष कालेज की छात्राएं


ऊना — एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द का बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा है। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य बीके शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा रवीना कुमारी ने 70.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल कुमारी ने 69.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा संतोष कुमारी ने 68.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस वर्ष बीए तृतीय वर्ष में 33 छात्राएं प्रथम श्रेणी में और शेष सभी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष शिक्षा समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर हरि सिंह व अध्यक्ष राणा शमशेर सिंह ने भी अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं को बधाई दी। परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रही रवीना ने बताया कि वह अर्थशास्त्र में एमए कर प्रवक्ता बनना चाहती है। वहीं संतोष कुमारी ने बताया कि वह हिंदी में एमए कर हिंदी साहित्य में शोध कार्य करना चाहती हैं। कालेज प्राचार्य बीके शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी व भविष्य में भी कड़ी मेहनत कर अपना तथा माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a4/

Post a Comment