Sunday, July 7, 2013

जोगेंद्रनगर में बारिश से जनजीवन हो रहा प्रभावित


जागरण प्रतिनिधि, जोगेंद्रनगर : जागेंद्रनगर में बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। विभिन्न सड़कों पर गिर रहे लहासे व बाधित हो रहा यातायात भी लोगों की चिंता का विषय है। सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण वाहन चालक विशेषकर बसों के ड्राइवरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। जोगेंद्रनगर शहर में तो बारिश के दौरान अजीब सा नजारा बन जाता है। बारिश का ही नहीं खेतों व नालियों आदि का सारा पानी, कूड़ा-कर्कट व गंदगी तक सड़कों पर बिखर जाती है। सड़कें नहरों से कम नहीं लगती। इससे जहां वाहनों का आवागमन प्रभावित



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10543244.html


No comments:

Post a Comment