सिहुंता — तहसील भटियात में गुरुवार को जिला खनन अधिकारी चंबा ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध खनन करने वालों के चालान काटे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया ने तहसील भटियात का दौरा किया तथा एक कैंटर को बैरियां व दूसरे को लाहड़ू में खड्डों से अवैध खनन करके निकाले गए रेत, बजरी ले जाते हुए पकड़ लिया व उनके चालान काटे। जिला खनन अधिकारी ने एक शिकायत पर सिहुंता में डुंगरू पुल के पास चनहाल खड्ड का निरीक्षण किया तथा खड्ड में चार खच्चरों को खाली खड़ा पाया, जिनके मालिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। जिला खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया ने बताया कि जिला की खड्डों में अवैध खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद खनन माफिया सक्रिय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा वन, राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण व सिंचाई आदि के विभागाध्यक्षों को अवैध खनन रोकने के लिए सरकार ने अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि उन सभी अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवैध खनन पर रोक लगाने का आग्रह करेंगे, ताकि पुलों, सड़कों, कूहलों आदि के अस्तित्त्व के साथ ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर सिहुंता पुलिस के हैड कांस्टेबल सोहन लाल, ओंकार सिंह चौहान, बीएम शेख आदि मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82/
Post a Comment