पौने 14 लाख से संवरेगा ठारूगढ़


कसौली — प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना से जंगेशु ग्राम पंचायत को 13 लाख 75 हजार रुपए की राशि स्वीकृत होने से पंचायत के ग्राम उपमहाल चंद्रेणी ठारुगढ़ की बदलेगी तस्वीर। यह जानकारी ग्राम पंचायत के प्रधान एवं कांग्रेस नेता कर्मदास भट्टी ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचायत के ऐसे ग्राम को जिसकी आबादी अधिकांश अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों की है, उन्हें प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है। ऐसे ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम ठारुगढ़ चंद्रेणी को तीन लाख 75 हजार रुपए की सोलर लाइटें तथा चंद्रेणी में श्मशानघाट निर्माण के लिए तीन लाख रुपए व ठारुगढ़ चंद्रेणी के चार कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए दो लाख रुपए तथा ग्राम ठारुगढ़ में नालियों के निर्माण के लिए दो लाख रुपए और चंद्रेणी में पक्की कूहल निर्माण के लिए एक लाख रुपए प्रधानमंत्री आदर्श योजना से स्वीकृति मिली है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a5%87-14-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews