पानी की किल्लत पर गरम हुआ सदन


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : लंबीधार में रहने वाले लोगों को पानी देने या न देने पर नगर निगम के पार्षद घंटों तक उलझन में रहे। घंटे, दो घंटे बाद जाकर पार्षद निर्णय ले पाए कि लंबीधार में नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को फिलहाल अभी पानी नहीं मिलेगा। विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के पार्षदों की ओर से मामले पर अलग-अलग पक्ष आते रहे। अंत में निगम प्रशासन ने चम्याणा, संजौली व ढली वार्ड में आ रही पानी की समस्या को दूर करने के लिए नया टैंक बनाने के लिए समयसीमा निर्धारित कर दी। अब चम्याणा वार्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10515214.html


Post a Comment