बिलासपुर — सदर बिलासपुर के विधायक बंबर ठाकुर शिकायत लीक मामले में हुई प्रारंभिक जांच में घुमारवीं पुलिस थाना प्रभारी समेत पांच कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। विभाग ने इन पांचों कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच बिठा दी है। इस जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सौंपा गया है। एएसपी इस पूरे मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे, हालांकि विभाग ने इन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित नहीं किया है, लेकिन विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार डीएसपी घुमारवीं ने प्रारंभिक जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट एसपी बिलासपुर को सौंप दी है। प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी घुमारवीं के साथ-साथ थाना के मुंशी व कम्प्यूटर का कार्य करने वाले अन्य तीन कर्मचारियों को दोषी करार दिया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद इन पांचों दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी है। गौरतलब है कि घुमारवीं पुलिस थाना में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारी ने विधायक बंबर ठाकुर पर तबादले की धमकी देने के साथ-साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। महिला पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी रोजनामचे में दर्ज करवाई थी। इस अधिकारी द्वारा रोजनामचे में दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विधायक के भाई का चालान काटने के बाद मौके पर पहुंचे बंबर ठाकुर ने पुलिस कर्मचारी को न केवल धमकाया, बल्कि तबादला करने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले के बाद भाजपा नेताओं ने रोजनामचे की फोटो कापी संग विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ प्रेस नोट जारी किया था। विधायक ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग के साथ-साथ पुलिस थाना से लीक हुए रोजनामचे पर सवाल उठाए थे। जिला प्रमुख थाना से रोजनामचा लीक होने पर जांच बिठाई थी। इस जांच का जिम्मा डीएसपी घुमारवीं को सौंपा गया था। डीएसपी घुमारवीं द्वारा दी गई रिपोर्ट में पांच पुलिस कर्मचारियों को दोषी पाया गया है। उधर, एसपी बिलासपुर अनुपम शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पुलिस थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। इन पांचों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%93-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%9a/
Post a Comment