विनोद भावुक, मंडी
कल तक वे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सरहदों की हिफाजत का जिम्मा संभाले हुए थे। अब वे हरियाली की रखवाली में दिन-रात एक कर रहे हैं। तीन साल पहले गठित हुई ईको टास्क फोर्स के प्रयास से ब्यास नदी का कैचमेंट एरिया हरा-भरा हो चुका है।
ईको टास्क फोर्स पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित कर पौधरोपण के मिशन में जुटी हुई है। ईको टास्क फोर्स वन विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, युवक मंडलों व महिला मंडलों के साथ मिल कर युद्धस्तर पर काम कर पर्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10451861.html
Post a Comment