तरक्वाड़ी — उपमंडल भोरंज के कस्बे तरक्वाड़ी की एक महिला को उस समय 500 रुपए की चपत लग गई, जब सुबह करीब नौ बजे उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और बताया गया कि हम एक कंपनी शिमला से बोल रहे हैं और आपके मोबाइल नंबर की सीरीज वाले पहले 10 नंबरांे के उपभोक्ताआंे को कंपनी ने एक लाख रुपए देेने के लिए चुना है। उसे इस नंबर पर 500 रुपए का रिचार्ज करवाने की भी बात कही। महिला ने जब 500 रुपए का रिचार्ज करवाया तथा वापस घर पहुंची और कॉल किया तो उसके मोबाइल का बैलेंस भी जीरो हो गया। जब दोबारा उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, तो नंबर नाट वैलड आता रहा। थाना प्रभारी भोरंज ओम चंद ने बताया कि ऐसी वारदात की किसी महिला की शिकायत नहीं आई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a/
Post a Comment