जागरण टीम, सुंदरनगर/जंजैहली : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा अपने शासनकाल में केंद्र से विकास कार्यो के लिए पैसा न मिलने का रोना रोती रही। हकीकत यह है कि केंद्र से जितना भी पैसा मिला, भाजपा उसे खर्च ही नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये तिजोरियों में पड़ा लैप्स हो गया। धूमल ने अपने शासनकाल में प्रदेश में माफिया को बढ़ावा दिया है। शिक्षा का व्यापारीकरण कर उसे गरीब बच्चों की पहुंच से दूर कर दिया गया। नियमों को ताक पर रख छोटे से प्रदेश में निजी क्षेत्र में 16 विश्वविद्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10457519.html
Post a Comment