मंडी में तूफान ने मचाई तबाही


संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी में वीरवार दोपहर बाद तूफान ने तबाही मचाई। हवा के तेज झोंकों ने घरों की छतों पर रखे कपड़ों व टीन की चादरों को उड़ा दिया। मंडी के पंचवक्त्र मंदिर के पास एक पेड़ के गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।


पंचवक्त्र मंदिर के पास खाली जगह पर पार्क की गई इंडिका कार (एचपी-01ए-3949) के ऊपर पेड़ गिर गया। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई है। वहीं पेड़ की टहनियां बिजली की तारों पर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति भी करीब ए



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10457524.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews