कुलदीप को आचार्य चंद्रमणि पुरस्कार


ददाहू — प्रदेश में प्रतिभाआें की कमी नहीं है। प्रदेश की प्रतिभाओं ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी हिमाचल का नाम रोशन किया है। ऐसे ही युवक कुलदीप चंदेल संगीत व गीत के माध्यम से प्रदेश का नाम देशभर में चमका चुके हैं। जिला मंडी की तहसील पद्धर के मूल निवासी युवक कुलदीप चंदेल ने गीत-संगीत की दुनिया में महज 20 वर्ष से भी कम उम्र में अपना लोहा मनवाया है। गीत-संगीत के पक्षघर जिला सोलन के जियालाल ठाकुर ने इस बालक की प्रतिभा को पहचान कर हीरे तराशने वाले जौहरी का काम किया है। कुलदीप चंदेल सोलन में आयोजित रफी नाइट में लगातार जहां दो बार विजेता रह चुके हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर जी-टीवी के लिटल चैंप्स में भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी गायिकी का कमाल दिखा चुके हैं। कुलदीप चंदेल हिमाचल आइडल और विंटर कार्नीवाल मनाली में वॉयस ऑफ हिमाचल के विजेता रह चुके हैं। सिरमौर कला संगम द्वारा वर्ष 2013 के लिए उन्हें आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ पुरस्कार से शुक्रवार को नवाजा गया है। इस दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में युवा कुलदीप चंदेल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शोक रहा है। वहीं कुलदीप चंदेल की अपने गुरु जियालाल ठाकुर के साथ पहाड़ी वीडियो एलबम म्हारा हिमाचल प्यारा का भी विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां अध्यापकों का भी उन्हें प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने अपनी संगीत कला को उचित दिशा देने के लिए जिया लाल ठाकुर को श्रेय दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3/

Post a Comment