पतलीकूहल — कुल्लू घाटी में पिछले पांच दिनों से जारी प्री-मानसून की दस्तक से जहां शनिवार को रोहतांग पास पर एक इंच के करीब बर्फबारी रिकार्ड की, वहीं पर घाटी में ठंड होने से लोगों को ऊनी व गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ा है। शनिबार को तो सुबह से निरंतर हो रही बारिश ने लोगों को घरों के अंदर ही दुबकने पर मजबूर किया। वहीं, पर घाटी के मनाली पर्यटन स्थल पर देश के दूसरे राज्य सेघूमने आए सैलानियों को मौसम के इस रूप को देखकर ऊनी कपड़े पहनने पड़े। शनिवार को रोहतांग के दीदार को पहुंचे हजारों सैलानियों को मौसम के इस रूप में वहां पर ताजा बर्फबारी को देखकर गर्मी के दिनों में कुदरत के नजारे का खूब लुत्फ लिया। रोहतांग पास पर बर्फबारी होने से वहां पर पहुंचे हजारों सैलानियों को मौसम के रौद्र रूप को देखकर सरपट मनाली की ओर भागना पड़ा। वहीं ठंडे मौसम ने मनाली में सैलानियों की चहल कदमी भी तेज कर दी है। मौसम का मिजाज जिस तरह से घाटी में वर्षा की बौछार कर रहा है उससे बागबानी कार्य भी रूक गया है। एक ओर निरंतर होने वाली वर्षा व दूसरे ओर रोहतांग पास पर कुदरत ने सफेद चुनरी ओढ़ कर यहां वाले सैलानियों को कुदरत का नजारा बखूबी पेश किया है। मैदानी क्षेत्र में जहां पारा पसीना निकालता है, वहीं क्षेत्र का मौसम सुहावना होने से सैलानियों को सर्दियों का एहसास यहां हो रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%ae/
Post a Comment