करिश्मा कॉलेज ने सम्मानित किए मेधावी


संवाददाता, सुंदरनगर : करिश्मा पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन डडौर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में 2011-12 के शैक्षणिक सत्र में प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड की परीक्षा में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली किरण कुमारी व एमएड की प्रियंका कुमारी को सम्मानित किया गया।


एमएड की रजनी सिंह को म्यूजिकल चेयर, शालिनी शर्मा को मटकी फोड़, दिशा ठाकुर को संगीत प्रतियोगिता व भावना को सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया। सूई दौड़ में प्रथम स्थान पर रही जेबीटी क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10460590.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews