रिकांगपिओ — किन्नौर का हर आदमी जहां एक ओर भयंकर त्रास्दी से लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी और रिकांगपिओ क्षेत्र में पागल हो चुके आवारा कुत्तों ने बच्चों को काटना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन के भीतर रिकांगपिओ के एसडीएम आवास सहित आईटीआई के आसपास के क्षेत्रों में पागल कुत्तों ने चार से भी अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया। बताया जाता है कि पेड़ों के नीचे चुपचाप बैठे यह कुत्ते स्कूली बच्चों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। सोमवार को ऐसी एक घटना तब आई जब एक महिला अपने छोटे से बच्ची को गोद में लेकर एसडीएम आवास के पास से गुजर रही थी कि अचानक एक पागल कुत्ते ने गोद में बैठी बच्ची के पैर को ही काट दिया। ऐसी और भी कई घटनाएं प्रकाश में आती जा रही हैं। कुत्तों के पागल होने से लोगों में खासा दहशत देखा जा रहा है। गौर रहे कि गत वर्ष रिकांगपिओ में एक बच्ची की मौत कुत्तों के काटने से हुई थी। इसी तरह सर्दियों के दौरान कई आवारा पशुओं को भी काट-काट कर अपना निवाला बनाने की भी कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। बताया जाता है कि रिकांगपिओ क्षेत्र में कोई भी व्यस्क व्यक्ति रात के वक्त अकेला नहीं चल सकता। आवारा कुत्ते इतने अधिक हैं कि रात के वक्त किसी को भी अकेला देखते ही उस पर झपट पड़ते हैं। किन्नौर प्रशासन का शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों पर नुकेल डालने के अब तक के प्रयास कारगर साबित नहीं हो पाए हैं। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। लोग देहशत में जी रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9/
Post a Comment