मुलथान-लोहारड़ी-बड़ाग्रां सड़क बंद, सरकारी बस सहित दर्जनो छोटी गाडि़यां फंसी


बरोट — गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण चौहारघाटी तथा छोटा भंगाल घाटी का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण छोटा भंगाल घाटी के अंतर्गत आने वाले मुल्थान-लोहारड़ी व मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मुल्थान-लोहारड़ी छह किलोमीटर के बीच रौआ रा नाला नामक स्थान पर एक काफी बड़ी चट्टान के गिरने के कारण यह सड़क मार्ग शनिवार की देर शाम से पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण लोहारड़ी में रात्रि ठहराव करने वाली एक सरकारी बस व दर्जनों छोटे वाहन लोहारड़ में ही फंस गए हैं। वहीं मुल्थान-बड़ा ग्रां 16 किलोमीटर सड़क मार्ग के बीच गली नामक स्थान पर भारी ल्हासा व उसके आगे भी छोटे-छोटे ल्हासे गिरने के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को अवकाश होने के कारण लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उक्त अवरुद्ध मार्ग की बहाली के लिए नहीं आ सके। मुलथान-लोहारड़ी सड़क मार्ग की बहाली के लिए केयू विद्युत प्रोजेक्ट लंबाडग ने भारी चट्टान में ब्लास्ट करने के लिए अपनी कंप्रेशर मशीन को भेज दिया है तथा बहुत जल्द ही यह अवरुद्ध हुआ सड़क मार्ग बहाल हो जाएगा तथा मुलथान-बड़ा ग्रां अवरुद्ध हुआ सड़क मार्ग न जाने कब बहाल हो पाएगा। इन सड़क मार्गों के अवरूद्ध होने से छोटा भंगाल घाटी के समस्त लोगों को मुल्थान या बरोट बाजार तक पहुंचने के लिए छह से 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। घाटी के लोगों ने इन अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग को तुरंत बहाल करने की मांग की है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गुलेरिया ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जल्द ही जेसीबी को भेज दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews