सुरेंद्र भवानी, डलहौजी : अगर आप राशि डेढ़ साल में छह गुणा करवाना चाहते हैं युनिपे टू यू का नॉन रीटेंशन बोनाजा लीजिए। पहले माह 31,000 रुपये वापस हो भी सकते हैं। मगर बाकी की कोई गारंटी नहीं। मगर कंपनी के एजेंट ने डलहौजी तहसील के धूड़ासप्पड़ निवासी राकेश कुमार को ऐसे सब्ज बाग दिखाए कि उन्होंने एक लाख 51 हजार 500 रुपये की राशि युनिपे टू यू नॉन रीटेंशन बोनाजा में लगा दी। पहले माह 31,000 रुपये की किश्त को मिली उसके बाद एजेंटों के नंबर बदल गए।
रिश्तेदारी और दोस्ती की आड़ में दर्जनों राकेश कुमार
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10436057.html
No comments:
Post a Comment