सर्वधर्म की गवाह बनी वीरभूमि


नादौन — संत निरंकारी समागम के बहाने नादौन में समृद्ध भारत की सांस्कृतिक विरासत के साथ अनेकता में एकता की झलक देखने को मिली है। समागम में पूरे लघु भारत का नजारा देखने को मिला। जाति, धर्म का भेदभाव छोड़ यहां सब एक दूसरे के चरण स्पर्श करने के पश्चात गले मिलते हुए देखे गए। शोभायात्रा के दौरान जहां पंजाब का भांगड़ा आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं गिद्दे पर मुटयारनें झूम उठीं। राज्य स्तर के संत निरंकारी समागम का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ, जिसमें पांरपरिक वेषभूषा में किन्नौर, कूल्लू, भरमौर, शिलाई तथा पंजाब के कलाकारों ने झांकी की शक्ल में नृत्य करते हुए जहां हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाई, वहीं पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने भांगड़ा से वहां की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। हरियाणवी पहनावे में आए श्रद्धालुओं की शोभयात्रा के दौरान निकली झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। निरंकारी मिशन के सेवादारों का अनुशासन देखते ही बनता है। बैंडबाजे की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए सेवादार शोभायात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहे। स्थान-स्थान पर स्थानीय लोगों तथा सेवादारों ने गर्मी की तपिश से भक्तों को राहत देने के लिए ठंडे पानी की छबीलें लगा रखी थीं। समागम में शरीक होने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार सहित हिमाचल के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे हुए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%ad/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews