Thursday, May 30, 2013

अब दस बजे तक ही होगी मिंजर में धमाल


वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाल अब दस बजे तक ही सुनाई देगी। प्रशासन ने पहली ही बैठक में सांस्कृतिक संध्या के समय पर कैंची चला दी है। सात संध्याओं में दो घंटे की कटौती की गई है। जबकि एक स्टार नाइट को मध्य रात्रि तक जारी रखने की इजाजत मिल पाई है। लेकिन इस बार शाम चार बजे से मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का दौर शुरू हो जाएगा और रात दस बजे गायक को स्टेज छोड़नी होगी।


उपायुक्त संदीप कदम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में प्रशास



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10436058.html


No comments:

Post a Comment