मनजीत नेगी, शिमला
प्रदेशस्तरीय शिशु गृह शिमला में पल रहे अनाथ बच्चों में से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महज एक ही बच्चे को संतानहीन दंपतियों को गोद देने के काबिल अब जाकर हुआ है। जिला चंबा प्रशासन से एक बच्चे के लिए विभाग को एनओसी मिली है। अन्य जिलों से बच्चों के लिए विभाग इस बाबत क्लीनचिट ही नहीं ले पा रहा है। आलम यह है कि यहां पल रहे अन्य 13 बच्चों को अभी विभागीय लेटलतीफी के चलते अपने अभिभावकों का इंतजार करने को बाध्य होना पड़ रहा है। जिला कुल्लू में मामा की हवस का शिकार बनी अना
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10431819.html
No comments:
Post a Comment