औपचारिकता की भेंट चढ़ी नालों की सफाई


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : कृष्णानगर के नालों की सफाई मंगलवार को औपचारिकता की भेंट चढ़ गई। ऐसे में जब निगम ने कृष्णानगर के नालों को स्वच्छ करने का तो दावा कर दिया लेकिन एक घंटे से अधिक वहां निगम के मजदूर नहीं रुक सके और न ही आगामी दिनों में नालो को साफ करने की योजना तैयार की गई है। मंगलवार को दो बेल्चे लगा कर ही निगम ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया है। कृष्णानगर की पार्षद रजनी सिंह ने निगम की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि पूरे शहर की गंदगी ढो रहे नालों के रखरखाव व सफाई व्यव



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10431677.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews