समर फेस्टिवल में इंद्रदेव का खलल


धर्मशाला — राज्य स्तरीय कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन इंद्रदेव ने आयोजकों को खूब परेशान किया। शाम के समय हुई बारिश से पुलिस ग्राउंड पानी से लबालब हो गया। साथ ही बारिश के चलते मैदान में लगे स्टॉल भी आयोजन से पहले ही पैक हो गए। बारिश के थमने के बाद मंच को दोबारा तैयार करने में कर्मचारी जुट गए। इसके अलावा फेस्टिवल को देखने आने वाले दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। मंगलवार को शाम चार बजे के करीब शुरू हुई बारिश ने कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव आयोजकों को खूब

परेशान किया। मूसलाधार बारिश के बीच ग्राउंड में लगाई गई प्रदर्शनियों को भी समेट लिया गया। इसके चलते लोगों ने स्टॉल में लगाए गए सामान को फेस्टिवल के समापन से पूर्व ही समेट कर अपने गंतव्यों की ओर रुख कर दिया। इसके अलावा जिला उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू, एडीएम राकेश शर्मा तथा एसी टू डीसी संदीप सूद भी बारिश थमने के बाद मैदान में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ग्राउंड में रात्रि संध्या कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कर्मचारी भी मंच को तैयार करने तथा दर्शकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को सुखाने में जुट गए। हालांकि बारिश के बाद मैदान में पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बावजूद कार्यक्रम के आयोजकों ने अपने काम को पूरा कर लिया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews