वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : चांजू में निमार्णाधीन जलविद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने बुधवार को चंबा में उपायुक्त से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा व मामले की कड़ी जांच करने की मांग की। यह सभी ग्रामीण दलीजण गांव से थे।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि उनके घरों के पास विद्युत कंपनी के पावर हाउस का कार्य चल रहा है। उनके मकानों में पावर हाउस के काम से काफी दरारें आ गई हैं। कुछ मकान गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस संबंध में एसडीएम तीसा
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10436059.html
No comments:
Post a Comment