Monday, May 27, 2013

आग की भेंट चढ़ी वन विभाग की नर्सरी

राकेश शर्मा, चंबा


वन विभाग की एक नर्सरी आगजनी की भेंट चढ़ गई है। चंबा में करीब 20 हेक्टेयर में फैली इस नर्सरी में आग लगने से वन विभाग को एक लाख 87 हजार 500 रुपये का नुकसान हुआ है। आग की भेंट चढ़े पौधों में औषधीय व फलदायक दोनों तरह के पौधे शामिल थे। वन विभाग ने नर्सरी के आग की भेंट चढ़ने की खबर शिमला भेज दी है।


पत्र के माध्यम से शिमला भेजी गई जानकारी में आगजनी की 38 घटनाओं का जिक्र किया गया है। जिसमें वन विभाग ने सबसे ज्यादा नुकसानदायक घटना नर्सरी जलने की बताई है। चीड़ के पत्तों



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10428275.html


No comments:

Post a Comment