संवाद सहयोगी, चांदपुर : ग्राम पंचायत चांदपुर एवं बल्ह बुलाणा के लोगों ने सरकार से राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। क्षेत्र वासी पूर्व प्रधान जेपी ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर, राजीव, शिव चंद्र, श्याम लाल, राजेश व अन्य लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले काफी समय से राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की जा रही है लेकिन आज तक यह शाखा नहीं खुल पाई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अपने -अपने छोटे कार्य करवाने के लिए कंदरौर अथवा बिलासपुर जाना पड़त
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10428977.html
चांदपुर में खले सहकारी बैंक की शाखा
... minutes read
Post a Comment