भरमौर — उपमंडल की चौभिया पंचायत के मांडू गांव में बैल का धक्का लगने के कारण एक वृद्धा के ढांक से नीचे जा गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कायां देवी वासी गांव मांडू के तौर पर की गई है। हालांकि पुलिस में इस संदर्भ में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार मांडू गांव की कायां देवी रविवार सवेरे घर से कुछ दूर बैल का धक्का लगने के कारण अनियंत्रित होकर करीब बीस मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसके सिर पर गहरी चोटें आईं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत घायलावस्था में कायां देवी को उठाकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मगर परिजनों ने इस मामले को लेकर किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। दोपहर बाद मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, चौभिया पंचायत की प्रधान चंचलो देवी ने ढांक में गिरने से एक वृद्धा की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से हरसंभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों के आग्रह के चलते मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं करवाई गई।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae/
Post a Comment