संवाद सहयोगी, भराड़ी : व्यापार मंडल भराड़ी के चुनाव सतीश सहगल, चुनाव प्रभारी चमन लाल शर्मा तथा पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी की अध्यक्षता में हुए। इसमें प्रत्याशी चांद खान और राजेश ठाकुर उर्फ पप्पी के बीच में हुए, जिसमें चांद खान को 101 व राजेश ठाकुर को 80 वोट पड़े। 21 मतों से जीत दर्ज कर चांद खान अध्यक्ष बने। चुनाव में पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा इसमें पुलिस विभाग की ओर से एएसआइ राज कुमार व उनकी टीम मौजूद रही। चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से हो हुए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फ
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10428444.html
Post a Comment