प्रतिभा सिंह को टिकट की पैरवी


रामपुर बुशहर — पूर्व बागबानी मंत्री सिंघी राम की मौजूदगी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण परिषद ने बैठक कर आलाकमान से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को मंडी लोकसभा सीट का टिकट देने की पैरवी की है। कल्याण परिषद ने कहा है कि पूर्व सांसद इस सीट से पहले भी दो बार चुनाव लड़ चुकी है। ऐसे में उन्हें इस लोकसभा सीट के बारे में काफी जानकारी है। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केडी आजाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व सांसद कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए काफी सशक्त उम्मीदवार है। बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें ही इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर टिकट दें। परिषद ने इस प्रस्ताव की प्रति को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है।साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू को भी एक प्रति भेज दी गई है। परिषद ने इस बात को भी प्रस्ताव में अंकित किया कि कांग्रेस की तरफ से जो भी मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा परिषद उस उम्मीदवार का पूरा समर्थन करेगी। साथ ही परिषद के सभी सदस्य उस उम्मीदवार का प्रचार गांव-गांव जाकर करेंगे। कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केडी आजाद ने कहा कि उनके संगठन में पांच हजार के करीब सदस्यता है, जबकि अब परिषद को मजबूत करने के लिए फिर से सदस्यता अभियान चलाना है। इस मौके पर परिषद के महासचिव शिवराम स्नेही व इंदुबाला, उपाध्यक्ष धनीराम, युथ विंग के अध्यक्ष ज्योति लाल, प्रेस सचिव प्रेम कोगी, चरण दास, प्रकाश, चंद्रमणि, धनी राम, प्रमोद, सुरेश व रोशन लाल मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews