एलईईटी परीक्षा का परिणाम घोषित


धर्मशाला — प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एट्रेंस टेस्ट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया, वहीं प्रवेश परीक्षा की केटागरी वाइज मैरिट लिस्ट चार जून को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री एट्रेंस टेस्ट (एलईईटी) का परिणाम मंगलवार को आउट कर दिया गया। 26 मई को तकनीकी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एलईईटी परीक्षा में कुल 2550 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। उक्त छात्रों को परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा बेबसाइट में उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि काउंसिलिगं शेड्यूल के अनुसार बहुतकनीकी सुंदरनगर में उम्मीदवार पंहुच सकते हैं, वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा केटागरी वाइज मैरिट लिस्ट चार जून को पांच बजे के बाद बोर्ड की वेबसाइट में उपलब्ध करवा दी जाएगी। उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री एट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में उपस्थित हों।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%88%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews