वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : सराज विकास खंड की ग्राम पंचायत चिउणी में मनरेगा फंड में हुए गड़बड़झाले का मामला पुलिस अधीक्षक मंडी के पास पहुंच गया है। घपले को उजागर करने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता भोप सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आरएस नेगी को मनरेगा में हुई धांधलियों में शामिल पंचायत प्रधान रामेश्वरी देवी तथा अन्य 82 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत सरकारी धन का दुरुपयोग करने व धोखाधड़ी, सरकारी कागजों से छेड़छाड़ करने के लिए अभियोग दर्ज करने का आग्रह किया है।
एसपी को सौंपे शिकायत पत्र में भोप सिंह ने
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10392687.html
Post a Comment