जीएवी स्कूल में इंग्लैंड के टीचर —


कांगड़ा — जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंग्लैंड के क्राशा स्कूल के शिक्षकों ने लगातार पांचवें वर्ष कदम रखा। मिस्टर स्टीव, मिस्टर इयान, मिस मिशेल का स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों का यह दल 31 मई तक स्कूल में रहेगा और छात्रों को टिप्स देगा। मिस्टर इयान ने छठी व दसवीं के छात्रों को इंग्लैंड और भारतीय मुद्रा में अंतर के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को पौंड के नोट व सिक्कों तथा भारतीय नोट व सिक्कों में अंतर पर जानकारी दी। मिस्टर इयान ने बताया कि भारत में कई वस्तुएं हमें सस्ती पड़ती हैं, जो इंग्लैंड में कहीं ज्यादा महंगी हैं। इग्लैंड में चाय का कप दो पौंड में मिलता है और यदि इसे रुपए में कनवर्ट किया जाए तो 170 रुपए बनते हैं, जबकि इंडिया में पांच रुपए से काम चल जाता है। इस दौरान पौंड व सिक्कों को निहार कर बच्चे बहुत खुश दिखे। स्टीव ने कला पर जानकारी बांटी, वहीं मिस मिशेल ने भारतीय राजनीति व इंग्लैंड की राजनीति से नवमी के छात्रों को रू-ब-रू करवाया। गौर रहे कि क्राशा स्कूल इंग्लैंड व जीएवी पब्लिक स्कूल में शैक्षिक पार्टनरशिप है। नीरज, अनिल व साधना यूके टीचर का सहयोग कर रहे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews