जागरण संवाददाता, शिमला : डॉक्टर साहब मेरी 17 वर्षीय बेटी और 40 वर्षीय बीवी की सांस जरा से चलने के बाद ही फूलने लगती है। श्वास रोग विशेषज्ञ ने जब जांच की तो बताया कि आपकी बेटी और चेन स्मोकर हैं। भेद खुलने पर बिलासपुर जिले के झंडूत्ता के व्यक्ति का माथा ठनक गया। आइजीएमसी शिमला में बेटी व पत्नी के इलाज के लिए पहुंचा व्यक्ति बिलखने लगा। चौंकिए मत कटु सत्य यही है कि हिमाचल में ऐसे मामलों में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।
आइजीएमसी मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन, रेडियोथैरेपी विभागों की ओपीडी में अब
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10439025.html
No comments:
Post a Comment