Tuesday, May 28, 2013

रेणुका व किशाऊ बांध निर्माण के लिए केंद्र से मांगी मदद

जागरण ब्यूरो, शिमला : ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय महत्व के रेणुका बांध (40 मेगावाट) और किशाऊ बांध (660 मेगावाट) परियोजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण व अन्य औपचारिकाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से जल्द वित्तीय मदद का आग्रह किया है। पठानिया ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय जल संशाधन मंत्री हरीश रावत की अगुवाई में हुई अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह दोनों परियोजनाएं चूंकि यमुना बेसिन पर बनाई जाएंगी जिसके लिए 90 फीसद केंद्र सरकार वहन करेगी,



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10432181.html


No comments:

Post a Comment