Friday, May 31, 2013

इंद्रनगर व ढली बाईपास अब भी प्यासा

जागरण प्रतिनिधि, शिमला : ढली वार्ड के इंद्रनगर व बाईपास ढली में लोगों को 20 दिन पानी नहीं मिला है। लंबीधार में भी लोग तपती गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं। दूसरी ओर यदि संजौली के लक्ष्मी नारायण मंदिर, डिंगुधार व बाजार की बात की जाए तो वहां भी पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से लोग परेशानियों से गुजर रहे है। यही हाल चम्याणा वार्ड का बना है। पहले ही पानी तीन दिन बाद छोड़ा जाता है लेकिन अब लोगों को वह भी मिलना बंद हो गया है। हालांकि शिमला उपनगर के लोगो की ऐसी समस्या निगम प्रशासन से नहीं छिपी है।



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10440097.html


No comments:

Post a Comment