Friday, May 31, 2013

फ्री मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के मांगे पैसे


रोहड़ू — चिड़गांव के सिविल अस्पताल संदासू पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांगला और रणसार वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से छात्रों से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। जांगला स्कूल के टीजीटी आर्ट्स अध्यापक व रणसार वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष विक्रम ढंठियाण ने बताया कि जांगला स्कूल की ओर से 22 मई को एनसीसी के 60 बच्चों को लेकर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए संदासू अस्पताल गए, जहां पर उन्होंने 25 बच्चों की पर्चियां तक भी काटीं। संदासू अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें 200 रुपए प्रति छात्र जमा करने की बात कही तो वे दंग रह गए और पैसा नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल के बच्चों को लेकर रोहड़ू सिविल अस्पताल जाना पड़ा, जहां रोहड़ू सिविल अस्पताल में छात्रों को निःशुल्क मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट दिए गए। अस्पताल में इस प्रकार पैसे की मांग की खबर को सुनकर अब अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। जांगला स्कूल के एनसीसी प्रभारी अशोक शर्मा व स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिलोक कल्याण ने बताया कि बच्चों से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की अस्पताल में निःशुल्क व्यवस्था होती है। अस्पताल की ओर से रखी इस मांग ने उन्हें चिंता में डाल दिया था। यही कारण है कि उन्होंने इसकी जानकारी रोहड़ू सिविल अस्पताल से ली और वहां पर निःशुल्क मेडिकल फिटनेस के निःशुल्क सर्टिफिकेट तैयार किए। रणसार वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान, उत्तम ठाकुर, महासचिव प्रवीण मेहता, कोषाध्यक्ष मोहिंद्र मुख्य सलाहकार सितेंदर रावत, प्रेस सचिव सुरेंद्र चौहान, सचिव संजीव ठाकुर, बलदेव सिठियाण ने अस्पताल प्रशासन को आगाह किया कि भविष्य में यदि इस तरह से स्कूली छात्रों के साथ व्यवहार किया तो एसोसिएशन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश धीमान ने बताया कि वह 22 मई को छुट्टी पर थे, जिसके कारण वह इस संदर्भ में कुछ नहीं बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि संदासू अस्पताल में इस प्रकार के टेस्ट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf/

No comments:

Post a Comment