Sunday, May 26, 2013

रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : द लिविंग ट्रैजर संस्था द्वारा रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि निगम के उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा कि यह संस्था द्वारा लगाया गया नियमित शिविर था। रविवार को आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों के साथ ही शिमला घूमने आए पर्यटकों ने रक्त दान किया है। जिनमें 34 वर्षीय उमेश ने 27वीं मर्तबा रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि शिविर में आइजीएमसी से आई चिक



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10426710.html


No comments:

Post a Comment