हमीरपुर — कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तहत हमीरपुर जिला में गत वर्ष 10 हजार किसानों को लाभान्वित किया गया है। आत्मा परियोजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में उन्नत सुधरी किस्मों के प्रदर्शन प्लाट लगाना, कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि किसान प्रशिक्षित होकर कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकें। इसके अतिरिक्त डेयरी फार्मिंग, रेशम कीट पालन, आर्गेनिक फार्मिंग, औषधीय पौधों के रोपण बारे भी किसानों को समय-समय पर जानकारी प्रदान की जा रही है। गत वर्ष आत्मा के तहत पंचायत तथा जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके 3150 किसानों को लाभान्वित किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न स्तरों पर आयोजित किसान मेला में जिला के 3000 किसानों ने भाग लिया, जबकि 400 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से कृषि की आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई जबकि 1800 किसानों ने विभिन्न स्तरों पर आयोजित किसान गोष्ठियों में भाग लिया है इसके अतिरिक्त फार्म स्कूल के माध्यम से 450 किसान लाभान्वित हुए। उपायुक्त आशीष सिंहमार का कहना है कि आत्मा प्रोजेक्ट हमीरपुर जिला के किसानों के लिए कारगार साबित हो रहा है तथा चालू वित वर्ष में आत्मा के तहत एक करोड़ 65 लाख की राशि व्यय की जाएगी ताकि किसानों तक आधुनिक तकनीक की जानकारी पहुंच सके और जिला में कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। उपायुक्त ने बताया कि आत्मा के तहत गत वर्ष में 93 लाख रुपए व्यय किए गए हैं तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि किसानों तक आधुनिक तकनीक की जानकारी पहुंचाने के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा आतमा संदेश पत्रिका आरंभ की गई है, जिसमें फसल उत्पादन, पशु पालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा फसलों को होने वाले रोगों के निदान बारे भी विशेषज्ञों के लेख प्रकाशित किए जा रहे हैं ताकि किसानों को खेतीबाड़ी में इसकी मदद मिल सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-1-65-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc/
No comments:
Post a Comment