निज प्रतिनिधि, चुराह : चुराह घाटी के तलोटा गांव में युवक की ढ़ाक के नीचे फेंक कर की गई हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को चारों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए। पहले चारों आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर थे।
मालूम हो कि महिंद्र सिंह पुत्र हंसराज निवासी लडयूंडा के बयान पर पुलिस ने 22 मई को नरेंद्र पुत्र ज्ञान चंद की हत्या का मामला दर्ज किया था। महिंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया था कि 22 मई को वह और नरेंद्र तलोटा गांव से
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10430789.html
Post a Comment