संवाद सूत्र, चौंतड़ा : आधुनिकता के इस युग में मेलों का वर्चस्व बनाए रखना सबका कर्तव्य है ताकि हमारी संस्कृति की पहचान बनी रहे। यह बात उपमंडल अधिकारी जोगेंद्रनगर किशोरी लाल ने चौंतड़ा मेले के शुभारंभ करने के बाद कही।
देव पूजन के साथ मेला शुरू हुआ। किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है। देव भूमि में पग-पग पर मेले होते हैं। मेलों के माध्यम से न केवल भाईचारा बढ़ता है बल्कि देवी-देवताओं का भी मिलन होता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे चौंतड़ा मेले में हिस्सा लें। उन्होंन
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10281304.html
Post a Comment