संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी की सड़कों की दशा सुधारने का जिम्मा सीमा सड़क संगठन ने अपने कंधों पर ले लिया है। पांगी उपमंडल को जोड़ने वाले थिरोट तिंदी-कडुंनाला मुख्य मार्ग को चौड़ा करने का कार्य इन दिनों सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि उक्त तंग व संकरे मार्ग के कारण अकसर लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बड़े वाहनों को मार्ग से ले जाने में काफी मुश्किलें पेश आती हैं। आवासीय आयुक्त इंद्र भारद्वाज ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के मेजर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10342130.html
No comments:
Post a Comment