आईपीएच के खिलाफ नादौन लामबंद


नादौन — शहर में 80 फीसदी के लगभग सीवरेज पाइपें डालने का काम पूरा करने का जहां आईपीएच विभाग दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कई शहरवासियों ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी तक शहर के कई भागों में सीवरेज पाइपें नहीं डाली गई हैं। इन लोगों का यह भी कहना है कि यदि शहर में सीवरेज पाइपें डाली जा चुकी हैं तो अधिकांश गलियों को पक्का क्यों नहीं किया जा रहा। शहरवासियों तनुज कुमार, विवेक कुमार, रमन कुमार, अनुज कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, आशु मैहरा, दीपक कौल, नितिन कुमार, विमल कुमार, कमल कुमार, रोहित कुमार, कुमार गौरव, अंकुश कुमार, संजीव कश्यप, राजेश्वर सिंह आदि का कहना है कि शहर भर जहां पाइपें डाली गई हैं, उनमें से अधिकांश गलियांे को पक्का नहीं करवाया गया है, जिसके चलते यहां आने-जाने वालों को भारी कठिनाईयां हो रही हैं। लोगों का कहना है कि जैन चौक से लेकर मुख्य बाजार तक, कांगड़ा बैंक से लेकर रतन गली तक, वार्ड नंबर पांच, वार्ड नंबर एक तथा अन्य कई वर्षों में पाइपें डालने के लिए जो गलियां उखाड़ी गई थीं, वे पक्का होने का इंतजार कर रही हैं। सबसे अधिक खस्ता हालत तो जैन चौक से मुख्य बाजार तक जाने वाली मेन गली की है, जहां पर कई दोपहिया वाहन सवार गिर चुके हैं। इसी गली में स्थित एक निजी स्कूल के निकट तो हालत और भी बदतर है, जहां छोटे-छोटे बच्चे रोजाना गिरते रहते हैं। लोगों ने विभाग से मांग की है कि यदि पाइपें डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है तो शीघ्र ही इन गलियों को पक्का करवाया जाए, ताकि लोगों को राहत महसूस हो सके। उधर, विभाग के एसडीओ उमेश डोगरा का कहना है कि कुछ गलियों को पक्का कर दिया गया है। अन्य गलियों को भी शीघ्र ही पक्का करवा दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews